स्पोर्ट्स डेस्क. इस वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने चोट से उबरते हुए नेट पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हार्दिक का ठीक होना न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी राहत की बात है. उन्होंने अपने टखने की चोट से उबरने के बाद पूरी लय में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वह आईपीएल के आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एमआई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. एमआई ने उन्हें ट्रेडिंग विंडो के जरिए गुजरात टाइटन्स (GT) से 15 करोड़ रुपए में खरीदा था और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम का कप्तान भी नियुक्त किया था.

बता दें कि, पिछले वर्ष भारत में हुए वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) के लीग मैच के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से दूर हैं. उन्हें 19 नवंबर को पुणे में भारत-बांग्लादेश मैच (IND vs BAN) के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I Series) और फिर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20I Series) और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20I Series) के खिलाफ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर थे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हार्दिक को पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि वह बड़ौदा में नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C2mh6q0Rkg7/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

हार्दिक ने कहा कि खेल में वापसी करके मुझे अच्छा लग रहा है. मेरी यात्रा 17 वर्ष पहले इसी मैदान पर शुरू हुई थी. मैं इस मैदान को एक मंदिर की तरह मानता हूं, क्योंकि इस मैदान पर मैंने बहुत कुछ सीखा है. इसने मुझे जो सिखाया है. वह अमूल्य है. हार्दिक को इस दौरान गेंदबाजी के अलावा मैदान में दौड़ लगाते और व्यायाम करते देखा गया. उन्होंने कहा कि मैं अभ्यास में जितना समय दे सकता हूं, हर दिन उतना दे रहा हूं. हार्दिक आईपीएल के पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को 2022 में चैम्पियन और फिर 2023 में फाइनल तक पहुंचाया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H