लुधियाना. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ Big news for Panjab University Chandigarh की तरफ से अंडरग्रैजुएट/पोस्टग्रैजुएट/प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए छात्रों को एनुअल एवं समैस्टर सिस्टम के लिए गोल्डन चांस दिया गया है।
छात्र इन परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट i.e. ugxam.puchd.ac.in and pgexam.puchd.ac.in पर 21 अगस्त से 4 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 21 अगस्त, 2023 से 4 सितंबर, 2023 शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। अंडर ग्रैजुएट स्टूडैंट्स को दिए गए गोल्डन चांस हेतु 7500 रुपए जबकि पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडैंट्स को 15000 रुपए राशि का भुगतान करना होगा। जबकि एस.एस., एस.टी. स्टूडैंट्स के लिए इसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
गोल्डन चांस परीक्षाएं सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर होगी, इसके बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
जो स्टूडैंट्स समैस्टर सिस्टम के आधार पर गोल्डन चांस परीक्षाओं में अपीयर होंगे, उनको अकैडमिक सैक्शन 2022-23 का सिलेबस से तैयारी करनी होगी, जबकि वार्षिक सिस्टम वाले छात्रों को फर्स्ट ईयर 2013-14 सैकेंड ईयर 2014-15 व थर्ड ईयर 2015-16 के सिलेबस के आधार पर तैयारी कर इन परीक्षाओं में अपीयर करना होगा।
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन