वॉट्सऐप के आने के बाद कई काम अब ऐसे चुटकियों में हो जाते हैं, जिनके लिए पहले बहुत समय लगता था. पहले किसी को फोटो, वीडियो भेजने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल या फिर ईमेल का सहारा लेना पड़ता था. मगर वॉट्सऐप के आने के बाद अब लाइफ बहुत आसान हो गई है, और ऐप के जरिए फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट या कोई फाइल भेजना एकदम आसान हो गया है. हालांकि जब कभी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी रहती है तो ये काम नहीं हो पाता है. वॉट्सऐप चलाने के लिए इंटरनेट तो जरूरी है. लेकिन अब बहुत जल्द इसमें भी एक आसानी होने वाली है.
स्क्रीनशॉट्स भी किया है शेयर, ऐसे करेगा काम
WABetaInfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. इसमें दिखाया है कि यह फीचर Google Android के Nearby फीचर की तरह काम करेगा. इसमें सर्चिंग का इंटरफेस भी दिखाया है, जो यूजर्स के लिए यूजफुल साबित होगा. रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर ला रहा है, जो आसपास मौजूद लोगों के साथ फोटो, वीडियो, टैक्स्ट आदि शेयर कर सकेंगे.
बिना इंटरनेट के कौन-से काम हो सकेंगे
कंपनी इस तरह के फीचर के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत खत्म कर सकती है. फीचर के साथ दो वॉट्सऐप यूजर फोटो-मीडिया और फाइल को शेयर कर सकेंगे.
कब आएगा नया फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप के यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज पर है. नियरबाई डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग फीचर भविष्य में लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक