महाराजगंज. हत्या और दुष्कर्म का आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा को पुलिस ने नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आरोपी नेता से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि केस दर्ज होके बाद से मासूम रजा फरार था.
बता दें कि महराजगंज शहर के वीर बहादुर नगर वार्ड निवासी राही मासूम रजा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष था. उसके मकान में रहने वाली संतकबीरनगर की दलित युवती ने पिछले 5 सितम्बर को दुष्कर्म, पिता की हत्या और छोटी बहन से छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. अगले ही दिन पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने एफआईआर में लगाए गए आरोपों से मुकर गई थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने विवेचना के दौरान ही राही मासूम रजा को उनके करीबियों को सुपुर्द कर दिया था और तभी से वह फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें – UP STF को मिली सफलता, 50 हजार का इनामी अपराधी विक्रम गिरफ्तार, कई मुकदमों में चल रहा था फरार
विवेचना में यह बात सामने आई थी कि युवती को बयान बदलने के लिए नौ लाख रुपए देने के साथ बयान न बदलने पर उसके भाई की हत्या की धमकी दी गई थी. किशोरी से रेप और उसके पिता की हत्या के मामले में फरार पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा. प्रारम्भिक जांच में पूर्व भाजपा नेता पर अवैध ढंग से मकान बनवाने का आरोप है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक