Big News. पूर्व मुख्यमंत्री हादसे के शिकार हो गए. पूर्व सीएम की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बाल-बाल बचे. उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हुआ, जब उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक्सीडेंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें – सीएम धामी की बड़ी घोषणा, 100 करोड़ रुपये में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास

एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है. 

इसे भी पढ़ें – Ambedkar Nagar: दुर्गा पंडाल के सामने डांस करते-करते गिरा युवक, मौके पर ही तोड़ दिया दम

सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे. सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक