लखनऊ. महोबा में क्रशर व्यापारी की हत्या करवाने का आरोपी भगोड़े पूर्व IPS मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि वह बीते दो साल से फरार चल रहा था, यूपी के अलावा राज्स्थान की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. इसके बावजूद वह दो-दो राज्यों की पुलिस को गच्चा देकर आज अप्लीकेशन देकर कोर्ट में पेश हुआ और सरेंडर कर दिया.

पाटीदार ने ADJ 9 अपर जिला सत्र भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया है. बताते चलें की पूर्व IPS मणिलाल पाटीदार पिछले दो सालों से फरार चल रहा था. पाटीदार महोबा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात था. उसे निलंबित कर दिया गया था. पाटीदार ने महोबा के खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी से 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. साल 2020 की 9 सितंबर को निलंबित होने के बाद से आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार चल रहा था. जांच में SIT ने उसे व्यापारी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का दोषी करार दिया था. जिसके चलते उसपर महोबा कोतवाली की विजिलेंस ने मुकदमा पंजीकृत किया था.

इसे भी पढ़ें – अब इस IPS अफसर के कई ठिकानों पर दबिश…

बता दें कि पाटीदार 2014 बैच का IPS अधिकारी था. ADG जोन प्रागराज ने उसपर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. उत्तर प्रदेश की तमाम पुलिस व एजेंसियां उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुईं. जिसके दो साल बाद आज उसने लखनऊ की अदालत में सरेंडर कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक