मेरठ. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. आज मेरठ की एसओजी टीम ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी व बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ पुलिस ने यह गिरफ्तारी चांदनी चौक थाना क्षेत्र से की है.
बता दें कि इससे पहले मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का एक बेटा फिरोज उर्फ भूरा पहले से पुलिस की गिरफ्त में है. याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर आईजी मेरठ रेंज में 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी. सटीक लोकेशन मिलने पर मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – नए साल में कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय की हुई थी मौत, आरोपी कैब ड्राइवर गिरफ्तार
मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को पुलिस, प्रशासन समेत कई विभागों की संयुक्त टीम ने छापा मारा था. अवैध तरीके से मीट की पैकिंग मामले में याकूब, उनके बेटे, इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें 10 लोग मौके से गिरफ्तार हुए थे. मेरठ पुलिस को 11 महीने बाद बडी सफलता मिली है. याकूब और उसके दूसरे बेटे इमरान की तलाश में दबिश दी जा रही थी. जिसको अब दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक