आगरा. यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता रामवीर उपाध्याय का शक्रवार देर रात आगरा में निधन हो गया. रामवीर उपाध्याय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना से परिजनों और उनके समर्थकों में शोक की लहर फैल गई है. रामवीर उपाध्याय लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

शुक्रवार देर रात आगरा स्थित आवास उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में आगरा के रेनबो अस्पताल ले जाया गया.  जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि रामवीर उपाध्याय हाथरस के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे. मायावती की सरकार में भी वह कैबिनेट मंत्री थे. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे. रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय वर्तमान में जिला पंचायत हाथरस की अध्यक्ष हैं. वह अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं. लगातार 5 बार वह विधायक रहे हैं और 4 बार प्रदेश की बसपा सरकार में ऊर्जा, सहित कई अन्य विभागों के मंत्री भी रह चुके थे. उनके भाई रामेश्वर ब्लॉक प्रमुख हैं. उनके निधन से राजनीतिक जगत को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा नेता डीके तिवारी के अनुसार, वह अक्सर जनता की समस्याओं के निदान के लिए अपने आवास पर ही जनता दरबाार लगाया करते थे.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौके पर मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल, मची अफरा-तफरी

बसपा की सरकार में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय चिकित्सा, शिक्षा और परिवहन मंत्री भी संभाल चुके थे. रामवीर उपाध्याय का आगरा से गहरा जुड़ाव था. ब्राह्मण समाज उनकी अच्छी पकड़ थी. प्रदेश की बसपा सरकार के दौरान यूपी में उनका दबदबा रहता था. हाथरस जिले की तीनों विधानसभाओं से उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीते भी थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय हाथरस सदर सीट से लगातार 3 बार विधायक चुने गए थे. बसपा सरकार के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को भी आगरा की लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा था. जहां पर उनके प्रतिद्वंदी रहे राजबब्बर को हराकर वह चुनाव जीती थीं.