लखनऊ. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है. वहीं मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि, बीते बुधवार को आजाद देवबंद में अपने एक समर्थक के घर तेहरवी में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया था कि, हमला तब हुआ जब वह वहां से वापस लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, हमलावर एक कार में थे और उन्होंने आजाद की एसयूवी पर गोलियां चला दीं. एक गोली आजाद के पेट को छू कर निकल गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बाद योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा?

भीम आर्मी चीफ ने कहा था कि, “मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया. उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई. हमने यू-टर्न ले लिया. घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग मेरी कार में थे.” बता दें कि, चंद्रशेखर स्वयं भी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि ‘भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर जनपद सहारनपुर में किया गया जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय है. हमलावरों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक