मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। दुष्कर्म जैसी घटनाओं में सख्त सजा के बाद भी छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले देश में कम होने का नाम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला एक मामला राजनांदगांव जिले में भी सामने आया है। यहां शराब के नशे और हवस की आग में अंधा हुआ एक वहशी दरिंदा ने 4 साल की मासूम के साथ अऩाचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
मामला शनिवार का है राजनांदगांव के ग्राम कांकेतरा में जहां पूरा गांव गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहा था। वहीं गांव में नशे में धुत्त दरिंदा एक मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर रहा था। बताया जा रहा है कि मासूम को शाम 4 बजे के आसपास घर से लापता हो गई। परिवार वालों और गांव वालों ने आसपास तलाशने के बाद चिखली पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर बच्ची की पतासाजी करने लगी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बच्ची को आखरी बार गांव में ही रहने वाले एक युवक शेखर कोर्राम के साथ देखा गया था।
बच्ची की पतासाजी करते हुए पुलिस सभी घरों की तलाशी ले रही थी, उसी दौरान उन्हें शेखर कोर्राम एक घर में छिपा हुआ मिला। शुरुआती पूछताछ में जब वह गुमराह करने लगा तो पुलिस ने सख्ती की तो आऱोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, दर्द से तड़पती बच्ची चिल्लाने लगी तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया और बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जब युवक उन्हें मिला तो वह शराब के नशे में था उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
बिस्तर के नीचे बरामद हुआ शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव आरोपी के बिस्तर के नीचे नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में बरामद किया। बच्ची की गुमशुदगी के बाद पूरे गांव में हल्ला हो गया था और सब उसकी तलाश करने लगे थे जिसकी वजह से आरोपी बच्ची के शव को कहीं ठिकाने नहीं लगा सका।
फांसी की मांग
बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के खुलासे के बाद पूरे गांव में शोक के साथ ही गुस्से की लहर है। गांव के सरपंच सहित सभी नागरिक आरोपी को जल्दी से जल्दी फांसी दिये जाने की मांग कर रहे हैं। सरपंच तोरण लाल साहू का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी शेखर को मौत की सजा मिलने में देर नहीं लगनी चाहिए, तभी उस मासूम के साथ इंसाफ होगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
नशे का आदी पत्नी ने छोड़ा
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है, इसके साथ ही वह शादीशुदा भी है लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है। बीते कुछ साल से वह उसके साथ नहीं रह रही है।