कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी (GST)की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में मां नर्मदा एल्युमीनियम एक्सट्रूशन प्रायवेट लिमिटेड में छापेमारी की गई है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

दरअसल एल्यूमीनियम प्रोडक्ट गुप्त रूप से एक्सपोर्ट कर जीएसटी की चोरी की जा रही थी। प्रोडक्शन के हिसाब से जीएसटी (GST) नहीं भरी जा रही थी। उचित कर चालान भी जारी नहीं किए जा रहे थे।

जिले के मनेरी स्थित फर्म का निरीक्षण कर तलाशी ली गई। छापे की कार्रवाई जारी है। कंपनी एल्यूमीनियम के प्रोडक्ट बनाकर सप्लाई करने का काम करती है। सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है। GST टीम को टैक्स चोरी के कई दस्तावेज मिलने की जानकारी है। फिलहाल सभी आवश्यक दस्तावजे खंगाले जा रहे थे।

GST_document

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H