शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के जंगलों में दूसरे राज्यों के कुख्यात शिकारियों की घुसपैठ की खबर है। इसे मद्देनजर रखते हुए प्रदेश वन विभाग के स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने आधा दर्जन फॉरेस्ट सर्कल में हाईअलर्ट जारी किया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक शुभरंजन सेन के हस्ताक्षर से यह अलर्ट जारी हुआ है।

चोरी के शक में झोलाछाप डॉक्टर की पिटाईः वीडियो वायरल, दो दिन पहले तीन लाख की हुई थी चोरी

दरअसल पंजाब के कुख्यात शिकारी कल्ला बावरिया से पूछताछ के आधार पर वन विभाग ने प्रदेश भर में यह हाईअलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के बाघों को दूसरे राज्यों के शिकारियों से ज्यादा खतरा है। प्रदेश के नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, भोपाल, जबलपुर और बालाघाट के जंगलों में बाघ के कुख्यात शिकारी सक्रिय है। महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु और मेघालय के अवैध व्यापार करने वाला संगठित गैंग मौजूद है। जंगलों में घुमंतु जनजाति के समूह के बीच शिकारियों के मौजूद होने की आशंका है।

एक मार्च से गेहूं खरीदी और दो मार्च से बारिश का अलर्टः मौसम की जानकारी के बाद ही उपज लेकर आएं किसान

चर्च की जमीन बेचने का मामलाः EOW ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, नागपुर डायोसिस को मंडला में मिली थी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H