शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने ठगी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य विदेश से भारत के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 20 मोबाइल,17 सिम कार्ड और एक लैपटॉप, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, इंडियन डेबिट कार्ड जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 नाइजीरियन व्यक्ति है।
जानकारी के अनुसार भोपाल स्टेट साइबर पुलिस ने भारत में लोगों के साथ ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के 2 नाइजीरियन के पास से इंटरनेशन डेबिट कार्ड मिले है। गिरोह का नेटवर्क देशभर के राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह से जुड़ी एक युवती ने फरियादी को UK मैं नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया था। फेसबुक के माध्यम से फरियादी से युवती जुड़ी थी।
Read More : बच्चों का वैक्सिनेशन प्रोग्रामः गर्मी को देखते हुए बच्चों को वैक्सिनेशन के पहले पिलाया जाएगा ओआरएस घोल, इधर बच्चों को कुपोषण से बचाने नई पहल, एमपी के मजदूरों को 1 अप्रैल से मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा
गिरोह ने कस्टम और दूसरे चार्जेस के बहाने 60 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपियों से पुलिस ने 20 मोबाइल, 17 सिम कार्ड और एक लैपटॉप, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, इंडियन डेबिट कार्ड जब्त किया है। गिरोह के दोनों सदस्यों से इंटरनेशन ट्रांजेक्शन और देशभर के नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है। मामले में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है। गिरोह के सदस्यों ने भारत के किस राज्य में किन किन लोगों से कितनी राशि ठगी की है इसका खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें