रेणु अग्रवाल,धार। जिले की धरमपुरी तहसील के कारम नदी पर नवनिर्मित कोठिदा-भारुडपूरा डैम पर पानी का रिसाव बढ़ गया है। रिसाव (सीपेज) को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आसपास के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं डैम के समीप से गुजरने वाले सारे रास्त बंद कर दिए गए हैं। ट्रैफिक का डायवर्ट कर दिया गया है। राउ- खलघाट फोरलेन को बंद कर दिया गया है जिससे 3 से 4 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है। रिसाव के कारण डैम की दीवार की मिट्टी धीरे धीरे धसक रही है। आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार 304 करोड़ की लागत से निर्मित डैम में रिसाव तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदा पट्टी के सभी ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जाए। डैम से धरमपुरी तहसील के आसपास कोठीदा, भारुड़पूरा, इमलीपुरा, भांडाखो, दुगनी, डेहरिया, सिमराली, सिरसोदिया, लालबाग, वासवी, बलवारी, नापी दहीवर , बेगन्दा आदि गांव के लिए चिंता का विषय है। इसी तरह महेश्वर तहसील के गांव गड़ी, मेलखेड़ी, मोयदा, कांकरिया, मिर्जापुर के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने अलर्ट किया है।
इसी तरह खरगोन जिले के 5 गांव भी प्रभावित हो सकते है। मौका मुआयने और राहत कार्य के लिये कलेक्टर खरगोन रवाना हुए है। जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के बढ़वी, मातमुर, काकड़दा और मोयदा में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस डैम का 4 साल पहले मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया था। डैम के समीप गुजरने वाले रास्तों बंद कर दिए गए हैं। ट्रैफिक को अन्यत्र डायवर्ट किया जा रहा है।
कल से शुरू हुए कारम डैम के रिसाव में बढ़ोतरी हो गई है। रिसाव को कम करने के प्रयास विफल हो गए हैं। आज सुबह से डैम के रिसाव में न सिर्फ बढ़ोतरी हुई है बल्कि बांध की सुरक्षा की संभावना कम हो रही है। प्रशासनिक अमला बांध स्थल पर पहुंच चुका है। आसपास लगने वाले 11 गांवों में मुनादी करवाई जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि बांध से प्रभावित 11 गांवों को तत्काल खाली करवाया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है, जो भी संभव होगा सारे प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है उसमें उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली है।उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विधायक पाचिलाल मेड़ा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि हैवी ट्रैफिक को रोका गया है। लगातार नजर बनाएं हैं एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। प्रशासन अलर्ट है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक