रायपुर. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के नारायणपुर संवाददाता रवि साहू को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि पत्रकारिता छोड़ दे नहीं तो मरेगा. धमकी भरे इस पत्र के बाद जिले के पत्रकारों के बीच हड़कंप मच गया है. रवि भी इस तरह के पत्र से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की है. शिकायत के बाद भी नारायणपुर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही.
यह पत्र स्पीड पोस्ट से रवि तक पहुंचा है, जिसमें प्रेषक के तौर पर मो. इस्माइल लिखा हुआ है. ‘पत्र में लिखा गया है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, पत्रकारिता छोड़ दे नहीं तो मरेगा.’ संवाददाता ने इसकी शिकायत एसपी से की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
शिकायत के बाद भी अब तक जांच शुरू नहीं
इस मामले की शिकायत होने के बाद भी नारायणपुर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच अब तक शुरू नहीं की है, जबकि एक संदिग्ध सीसीटीवी में दिख रहा है, जिनसे पुलिस छानबीन कर पूछताछ कर सकती है. एसपी का कहना है कि न्यूज कवरेज के लिए जाएंगे तो रवि को सुरक्षा के लिए दो जवान दे देंगे पर सवाल सुरक्षा में जवान तैनात करने का नहीं है, सवाल इस मामले की गंभीरता से जांच का है. आखिर कौन है जो खुलेआम इस तरह से धमकी भरा पत्र भेजकर पत्रकारों के बीच दहशत फैलाना चाहता है. आखिर पुलिस क्यों इस मामले में गंभीर नहीं है ?
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक