रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के मनावर कुक्षी गायत्री कालोनी में एक बैंक मैनेजर के घर अल सुबह लोकायुक्त इंदौर की टीम ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार मनावर की राधारमण कॉलोनी में दो ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है। लोकायुक्त इंदौर के द्वारा छानबीन की जा रही है।
कार्रवाई में 4 डीएसपी और 5 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शािमल हैं। लोकायुक्त की टीम इंदौर से कुक्षी मनावर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई अल सुबह 5.30 बजे से जारी है।
राजाराम शिंदे बैंक प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मनावर जिला धार के कुक्षी निवास पर लोकायुक्त की छापा जारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैंक प्रबंधक के मनावर और कुक्षी निवास पर चल कार्रवाई रही है। अभी तक उनके निजी निवास से ढाई लाख नगद, दो मकान, 4 बैंक खाते की डायरी, जमीन के कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। जांच में आय से अधिक संपत्ति के मामले में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर के घर से दो लाख 66 हजार नकद, साढ़े चार लाख की एफडी, बैंक में लाकर कुक्षी व मनावर में दोनों जगह दो मंजिला मकान, तीन प्लॉट, एक फोर व्हीलर, एक बाइक आदि मिले हैं। बैंक खाते और लॉकर खुलने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें