प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और आबान बाल सुधार गृह से रिहा हुए हैं. अतीक के दोनों बेटों की सात महीने बाद घर वापसी हो गई है.
अहजम और अबान की बाल संरक्षण गृह से छुट्टी हुई है. बाल कल्याण समिति के ओर से आदेश जारी हुआ है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बाल सुधार गृह में थे. बेटा अहजम 5 अक्टूबर को 18 वर्ष का हो चुका है. इस मामले में अतीक अहमद की बहन सुप्रीम कोर्ट गई थी. माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और आबान सात महीने बाद सोमवार बाल सुधार गृह राजरुपपुर से रिहा कर दिए गए. चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें और सबसे छोटे बेटे आबान को बाल सुधार गृह से देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया.
इसे भी पढ़ें – Big News : माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति का खुलाशा, इसके नाम पर 10 करोड़ की संपत्ति
बता दें कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद की पूरी फैमिली को नामजद कर दिया गया था. इसके बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार हो गई थीं. अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और आबान को धूमनगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल सुधार गृह राजरूपपुर में 4 मार्च को दाखिल कर दिया था, जिसके बाद से दोनों बच्चे बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक