लखनऊ. भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता आखिरकार खत्म हो गई. विधिक राय के बाद सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने खतौली सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी. साथ ही इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. मुजफ्फरनगर की खतौली सीट के लिए जल्द उपचुनाव हो सकता है.

बता दें कि सपा नेता आजम खां को कोर्ट से तीन साल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म कर रामपुर सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी, लेकिन बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को दो साल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इस पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सवाल उठाए थे. पत्र का जवाब देते हुए स्पीकर ने साफ किया था कि विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता को लेकर विधिक राय मांगी गई है. सोमवार देर शाम विधिक राय मिलने के बाद प्रमुख सचिव विधानसभा की ओर से मुजफ्फरनगर की खतौली सीट रिक्त घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना के मुताबिक, खतौली सीट 11 अक्टूबर 2022 से रिक्त मानी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – विधायक की दबंगई : कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पर की गुंडागर्दी, जानिए पूरा मामला…

गौरतलब है कि कवाल में तनाव के कारण 29 अगस्त को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने मौके से खतौली विधायक विक्रम सैनी समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोर्ट ने 11 अक्टूबर 2022 को बीजेपी विधायक समेत 12 लोगों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी.