Varanasi News. बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव वाराणसी के कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे ठहरे हुए थे. बताया जा रहा है कि उनका सामान निकाल कर रिसेप्शन काउंटर पर रख दिया गया. जिस समय सामान निकाला गया, उस दौरान तेज प्रताप यादव होटल में नहीं थे.

घटना को लेकर तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल के कमरा नंबर 205 में ठहरे हुए थे. कमरा नंबर 206 में उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे. मंत्री तेज प्रताप यादव दर्शन-पूजन और गंगा में नौकायन कर होटल वापस लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ मिला.

इसे भी पढ़ें – मायावती ने की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, कहा- सरकारी कर्मचारी भी महंगाई से त्रस्त

उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का कमरा भी खाली करा दिया गया था. तहरीर के मुताबिक होटल प्रबंधन के ऊपर सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिस तरीके से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है मामला राजनीतिक रूप ले सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक