आशुतोष तिवारी, जगदलपुर/गोंदिया। नक्सल मोर्चे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के गोंदिया में MMC (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत ने अपने 10 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण ऐसे समय पर हुआ है जब संगठन ने कुछ घंटे पहले ही तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर शांति की अपील की थी और सरेंडर करने के लिए 1 जनवरी 2026 तक का समय मांगा था।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: डीजी-आईजी कांफ्रेंस के बीच नक्सल संगठन ने की एक जनवरी को आत्मसमर्पण की घोषणा, जारी किया प्रेस नोट…

बता दें कि शुक्रवार को ही CPI-M महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन की ओर से तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम एक पत्र जारी कर 1 जनवरी 2026 को सामूहिक आत्मसमर्पण की घोषणा की गई। लेकिन इसके साथ यह भी मांग रखी गई कि आत्मसमर्पण की तारीख से पहले तीनों राज्यों में नक्सल-विरोधी अभियान पूरी तरह रोका जाए।

झीरम हत्याकांड के मास्टरमाइंड चैतू समेत 10 माओवादी कैडरों ने किया सरेंडर

शुक्रवार को बस्तर के शौर्य भवन पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर, लालबाग में पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल के तहत DKSZC (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) का कुख्यात और वरिष्ठ सदस्य “चैतू उर्फ श्याम दादा” समेत 10 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े। इन सभी पर कुल 65 लाख रुपये के इनामी घोषित था।

आत्मसमर्पण करने वालों में झीरम हमले का मास्टरमाइंड चैतू है, जो DKSZC का सदस्य है और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा सरोज उर्फ मल्कू सोढ़ी (DVCM, 8 लाख), भूपेश उर्फ सनक राम फुरामी (ACM, 5 लाख), प्रकाश उर्फ फिल साय सलाम (ACM, 5 लाख), कमलेश उर्फ झितरू यादव (ACM, 5 लाख), जन्नी उर्फ रायमती सलाम (ACM, 5 लाख), संतोष उर्फ सन्नू आचला (ACM, 5 लाख), रामशीला उर्फ बुकली सलाम (PM, 1 लाख), नवीन उर्फ भाजू सलाम (PM, 1 लाख) और जयति उर्फ मनाई कश्यप (PM, 1 लाख) शामिल हैं।