शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने होमगार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। पुलिस की तरह होमगार्ड को भी अब ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा। सरकार के फैसले की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में अब पुलिस की तरह होमगार्ड जवान को भी ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा। पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर यह फैसला लिया गया है। फील्ड की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को भोजन और नाश्ता के लिए भत्ता मिलेगा। बता दें कि अभी तक केवल पुलिस के जवानों को ही भत्ता मिलता था।
इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नए सिरे से आरक्षण करने की मांग