अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित पेपर लीक (Paper leak) मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री (Education minister) ने बड़ा खुलासा किया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माना कि पेपर लीक हुआ है। कहा कि थाने (Police Station) से लेकर स्कूल (School) पहुंचने के बीच में पेपर लीक हुए है।
शित्रा मंत्री इंदर सिंह परमार का मामले में बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि दूसरे राउंड में हमने पेपर वायरल होने की जांच करवाई थी, जिसमें पाया गया है कि वायरल पेपर सही निकले हैं। थाने से जब पेपर चले हैं स्कूल तक पहुंचने के बीच में ऐसा हुआ है, इसलिए हमने चार सेंटर को चिन्हित किया है। हमने नौ लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पहले राउंड में जो पेपर लीक हुआ था उसकी जांच करवा ली गई है, फिर भी दो एफ़आइआर दर्ज की गई है एक भिंड में और एक भोपाल में।
जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। गलत पेपर को सही बता रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मध्यप्रदेश में पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि- सरकार बच्चों के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कहा कि इसको लेकर पूरी तरह से जवाबदेही सरकार की है। सरकार जवाब नहीं दे रही है उससे बच रही है। पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इस तरह के काम मध्यप्रदेश में किए जा रहे हैं। व्यापम घोटाला, नर्सिंग घोटाले की बात हो, प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन चुका है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक