अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एसपी (पुलिस अधीक्षक) को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तलब किया है। 12 दिसम्बर दोपहर तीन बजे से पहले आयोग के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एसपी अभिषेक पटेल के नाम लेटर जारी किया है। बताया जाता है कि दमोह धर्मांतरण मामले में एसपी ने मामले की ठीक से जांच नहीं की और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। आयोग ने एसपी के अनप्रोफेशनल कामकाज को लेकर भी सवाल उठाया है। अब तक कोई एक्शन न लेने को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है।
धर्मांतरण के मामले में कथित आरोपियों ने कोर्ट में बेल के लिए एप्लीकेशन लगायी है। आरोपियों की कोर्ट में बेल की एप्लिकेशन के बाद आयोग ने सख़्त रवैया अपनाया है। मामले में जांच ठीक से ना बढ़ने को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। 23 नवम्बर से लेकर अबतक को क्यों नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी इसे लेकर आयोग ने सवाल किया है।जांच में गठित एसआईटी (SIT) से भी आयोग ने जवाब मांगा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक