रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा हो गया। नेवी का जवान किशन चतुर्वेदी सिंध नदी में डूब गया। हादसे के बाद उसकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। समाचार के लिखे जाने तक लापता जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

देवास राजपरिवार संपत्ति विवाद पहुंचा हाईकोर्टः 12 अरब से अधिक की संपत्तियों पर दावेदारी की 26 सितंबर

दरअसल घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड़ ग्राम की है। लापता जवान किशन उचाड़ गांव की महिला सरपंच रेनू चतुर्वेदी का इकलौता बेटा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी में माफिया द्वारा रेत निकालने से बने गड्ढे में फंसने से नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। किशन की तलाश में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। घटना के बाद टीम तलाश कर रही है।

फिल्मी अंदाज में चलते ट्रक के केबिन में घुसे लुटेरेः ड्राइवर पर तानी पिस्टल और अगवा कर लिया कंटेनर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H