राजधानी में DIG के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. उन पर फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है. बता दें कि पुलिस दूरसंचार में डीआईजी के पद पर तैनात अनिल कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ जालसाजी के कई मुकदमें दर्ज हैं. डीआईजी की पत्नी पुष्पा के एक मित्र चंद्रपाल सिंह के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं. अनिल कुमार महानगर कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं.

राजधानी लखनऊ की महानगर पुलिस की टीम ने अनिल कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर ली है. DIG अनिल कुमार पहले भी कई मामलों में विवाद में रह चुके हैं. ताजा मामला उनके फ्लैट बेचने का है जिसके मुताबिक उन्होंने और उनकी पत्नी पुष्पा ने महानगर की इंदिरा दर्शन रेजीडेंसी स्थित अपना फ्लैट 60 लाख रुपए में बेचने के लिए सौदा तय किया था. इसके लिए उन्होंने बुकिंग के तौर पर 5 लाख रूपए एडवांस ले लिए थे और बाकी का पैसा किश्तों में लेने की बात कही थी. महानगर थाने में इसी मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में कल्याणपुर, गुडंबा के रहने वाले व्यवसायी रमेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बात तय होते ही एडवांस की रकम तुरंत दे दी थी और फ्लैट पर कब्जा ले लिया और उसकी पेंटिंग शुरू करवा दी बाद में अनिल कुमार ने वादाखिलाफी करते हुए गुप्ता को जबरिया फ्लैट से बेदखल करवा दिया.

इसे भी पढ़ें – जातिवाद की घटिया सोच : राजधानी में दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने किया इंकार, गालियां देकर की पिटाई, मुंह पर थूका

उच्च न्यायालय के दखल के बाद दर्ज हुई FIR पीड़ित रमेश ने बताया कि उन्होंने DIG को कुल 640000 की रुपए दिए हैं. जिसमें से फ्लैट की मरम्मत और पेंटिंग में भी लगभग 62 हजार रूपयों का खर्च आया था जब रमेश ने अपना ये पैसा डीआईजी से वापस मांगा तो डीआजी ने अपने पद का रुतबा दिखाते हुए अपने स्टाफ से रमेश को धमकी दिलवाई और अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का एक मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज करवा दिया. पीड़ित रमेश ने बताया कि डीआईजी के प्रभाव की वजह से उनकी एफआईआर भी नहीं दर्ज की गई लगभग एक साल के बाद जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक