अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ाए जाने वाली पाठ्य सामग्री की कड़ी जांच होगी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। बोले कि – मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाई करवाने का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्ट्या मैंने भी इसे सरसरी नजर से देखा है। अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कलेक्टर्स को निर्देश दिए जाएंगे। जितने भी मदरसों में पठन सामग्री है उनकी स्क्रूटनी करवाई जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर स्क्रूटनी करेंगे। संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी के जरिए स्क्रूटनी की जाएगी।
पूर्व सीएम कमलनाथ के कर्ज माफी वाले ट्वीट को लेकर गृहमंत्री ने आरोप लगाया है। गृहमंत्री ने कहा कि जो कमलनाथ ने किया है वो 420 की श्रेणी में आता है। कल के ट्वीट ने किसानों के जख़्म हरे कर दिए। आपका खुद का आदेश है लेकिन एक भी किसान का दो लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ। कमलनाथ की वजह से किसान डिफ़ॉल्टर हो गये है। मध्यप्रदेश के किसान ने आपको समझ लिया है। काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है। आदेश और आपका ट्वीट दोनों ही 420 में आता है।
पठान फिल्म के विरोध के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि एमपी में कहीं पर भी शूट के दौरान विरोध नहीं होगा। हाल ही में शाहरुख खान जबलपुर में शूटिंग करने पहुंचे थे। किसी भी सेट पर कोई भी उपद्रव नहीं होगा। सभी का मध्यप्रदेश में स्वागत है। मध्यप्रदेश फिल्म फ्रेंडली स्टेट था है और हमेशा रहेगा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयानों से की राहुल गांधी के बयानों की तुलना। गृह मंत्री ने बिलावल भुट्टो के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान एक जैसा ही है। कमलनाथ से जरूर पूछना चाहेंगे कि क्या वे राहुल गांधी के सेना पर उठाए गए सवाल से सहमत हैं?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक