हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। खडंवा जिले के तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर मां नर्मदा नदी में उत्तर प्रदेश मथुरा के दो युवक डूब गए। डूबे दोनों युवकों की तलाख के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। समाचार के लिखे जाने तक युवकों का पता नहीं चल पाया था। दो दिनों में यह दूसरा और हफ्ते में पांचवां हादसा है।

ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए

जानकारी के मुताबिक मथुरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले तुषार बंसल (पिता रमेश, उम्र 21 वर्ष) और आकाश ठाकुर (पिता धर्मवीर सिंह, उम्र 20 वर्ष) अपने 8 साथियों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंगलवार को ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान के दौरान दोनों युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में चले गए और तेज बहाव में बह गए। ओंकारेश्वर पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। घंटों तक तलाशी अभियान चला, लेकिन देर रात तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका।

Hit and Run in Gwalior: रोड क्रॉस कर रही महिला को ऑटो चालक ने मारी टक्कर, मौत,

दो दिन पहले महाराष्ट्र के दंपति भी डूबे

दो दिन पहले पुणे, महाराष्ट्र के दंपति प्रवीण और सुनंदा नर्मदा नदी में डूब गए थे। सुनंदा का शव कई किलोमीटर दूर बड़वाह क्षेत्र के कोठावा आश्रम के पास बरामद हुआ था। प्रवीण का शव घाट पर ही मिला था। यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं, कोई सायरन नहीं बजता। लोग नर्मदा में श्रद्धा से उतरते हैं, पर कभी-कभी लौट नहीं पाते। लोगों का कहना है कि घाटों पर सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगाए गए है न सुरक्षा कर्मी न ही बचाव के उपकरण है। ओंकारेश्वर बांध से अचानक छोड़े जाने वाले पानी को भी हादसों की वजह बताया जा रहा है।

दिल्ली धमाका मामलाः अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का MP कनेक्शन! 25 साल पहले

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H