भोपाल। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई की मार से जूझ रही जनता के कंधे पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने यात्री बस किराया बढ़ाए जाने की घोषणा की है। 1 मार्च से यात्री बसों का किराया बढ़ जाएगा।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लंबे समय से यात्री बस ऑपरेटर किराये बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीएम शिवराज चौहान से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया है। किराया कितना बढ़ाया जाएगा इसे लेकर उन्होंने बताया कि बस संचालकों और यात्रियों की आपसी सहमति से बढ़े हुए किराये की दर तय की जाएगी।
आपको बता दें बस संचालकों ने सीएम शिवराज सिंह ने यात्री बस के किराये में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने की मांग की थी। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर किराया नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश में बसों के पहिये थम जाएंगे।