दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां घर में आग लगने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है। आग लगने का कारण अज्ञात है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा थाना अंतर्गत बस्तरा माल गांव का है जहां अज्ञात कारणों से देर रात बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस आगजनी से 24 वर्ष की महिला और लगभग 1 वर्ष की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस्तरा माल गांव में देर रात अचानक घर में आग लग गई। कमरे के अंदर सो रही महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। दरवाजा तोड़कर मां बेटी को घर के बाहर निकाला गया। फौरन 108 एंबुलेंस की मदद से शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में महिला और बच्ची दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल शहपुरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
संदीप शर्मा,विदिशा। विदिशा क्षेत्र के करारिया थाना अंतर्गत ट्रक में लगी आग। बिजली के तार टकराने से लगी आग। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा। एक व्यक्ति की हुई मौत वहीं दो व्यक्ति आग से झुलसे। ट्रक में भरी हुई थी यूरिया खाद। ग्रामीणों ने सड़क पर किया हंगामा।
जानकारी अनुसार आज थाना करारिया अंतर्गत ग्राम सतपाड़ा से बासौदा की ओर जा रहे ट्रक में बिजली के तार टकराने से आग लग गई। वहीं मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। बताया जाता है कि ट्रक में यूरिया खाद भरा हुआ था। खाद को लेकर ट्रक गंजबासौदा की ओर जा रहा था तभी रास्ते में हादसा हुआ। जानकारी होने तक दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक