शिवम मिश्रा, रायपुर। उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड की विवेचना से जुड़े पुलिसकर्मियों का इंक्रीमेंट होगा. उद्योगपति के अपहरण कांड को जल्द सुलझाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेतन वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. इसमें 6 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी, 5 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 12 प्रधान आरक्षक और 37 आरक्षकों को एक वेतन वृद्धि की अनुमति दी गई है.

बता दें कि 8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उद्योगपति के अपहरण से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई थी. पुलिस ने मामले में दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था. अपहरण कांड में रायपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी के अलावा गैंग के सदस्य अनिल चौधरी, मुन्ना, कालिया, प्रदीप, बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी, बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार किया था.

इन्हें मिली वेतन वृद्धि

वेतन वृद्धि का लाभ वाले पुलिस कर्मियों में छह राज्य पुलिस सेवा के कर्मचारी – अभिषेक माहेश्वरी, तारकेश्वर पटेल, नसर सिद्दिकी, कल्पना वर्मा, लोकेश देवांगन और पंकज चंद्रा का नाम शामिल है. वहीं पांच निरीक्षकों में अमित तिवारी, नितिन उपाध्याय, अश्विनी राठौर, सोनल ग्वाला और रमाकांत साहू का नाम शामिल है. इसके अलावा दो एसआई, तीन एएसआई, 12 हेंड कांस्टेबल और 37 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं.

उद्योगपति प्रवीण सोमानी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक