शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में हुई कैलाश खत्री परिवार के घर पर रेड मामले में थाना प्रभारी अशोका गार्डन को सस्पेंड कर दिया है। रेड के बाद जिस कमरे में रखे थे पैसे उस पर ताला लगाकर पुलिसकर्मी गायब हुए थे।पुलिसकर्मियों के गायब होने के बाद पैसों से भरे बैग घर से कहीं और शिफ्ट किया गया। पैसों से भरे बैग को ले जाते लोग सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है। सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी भी पैसों से भरे 3 बैग ले गए थे। थाना प्रभारी के बाद कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी भी अधिकारियों के रडार पर है। एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से अधिकारियों को पैसों को ले जाने की रिकॉर्डिंग मिली है।

हेड कांस्टेबल मेघ खत्री, आरक्षक राहुल राणा, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर, आरक्षक महेंद्र जाट, आरक्षक अविनाश भी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे। सभी पुलिसकर्मी और पैसे ले जाते हुए भी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए है। सीसीटीवी और मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग के आधार पर जल्द कई और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की नहीं थी ड्यूटी फिर भी मौके पर पहुंचे थे।

हाईकोर्ट का अहम फैसला: रेप पीड़ित नाबालिग को मिली गर्भपात की अनुमति, 28 सप्ताह से अधिक का है गर्भ  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H