प्रदेश में आगामी त्योहारों और कार्यक्रमों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई भी कर्मी छुट्टी पर है, तो उसे भी रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. जिससे वो भी ड्यूटी पर वापस लौट सके.

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह अहम फैसला त्योहारों को देखते हुए और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिया है. पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. 31 अक्टूबर तक पुलिस कर्मी कोई अवकाश नहीं ले सकेंगे. त्यौहारों के मद्देनजर डीजीपी ने बड़ा आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें – वर्दी का रौब : दारोगा ने महिला सिपाही के पति को दी गंदी-गंदी गालियां, फिर बरसाए थप्पड़, Video वायरल

बता दें कि सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान दुर्गा पूजा और गरबा पंडालों में सुरक्षा को कायम रखने के लिए पुलिस की तैनाती में कोई कमी न आए. इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और छठ पूजा उत्सव को देखते पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.