हापुड. जीएसटी की एसआईबी टीम ने पूर्व आईएएस दिनेश गोयल की कंपनी एसजी इस्फ्राट्रक्चर पर छापा मारा है. यहां छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. टीम ने 25 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. बता दें कि यह कंपनी रोड और कंस्ट्रक्शन आदि का काम करती है.
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरोठी रोड स्थित एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर जीएसटी की एसआईबी टीम ने बुधवार दोपहर छापा मारा. टीम ने रात आठ बजे तक कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. कंपनी के सात डायरेक्टरों में से एक पूर्व आईएएस दिनेश गोयल हैं.
इसे भी पढ़ें – Crime News : दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाईं गोलियां, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी कमिश्रर बीके दीपांकर ने बताया कि बुधवार को तीन गाड़ियों से 15 सदस्यीय टीम जरोठी मार्ग स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में एचजी इंफ्रा इजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पहुंची. कार्रवाई के दौरान मौके पर तीन लोग मिले. टीम ने लैपटॅाप और दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि कंपनी की ओर से उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे समेत बड़े पैमाने पर रेलवे के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.
हापुड़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे, जोया हाईवे, रेलवे में कानपुर लाइन और इसके अतिरिक्त भी कई प्रोजेक्ट पर कंपनी अभी काम कर रही है. उन्होंने बताया कि फर्म का मुख्य कार्यालय जयपुर में है. कंपनी में सेवानिवृत्त आईएएस दिनेश गोयल, महाराष्ट्र के दो, ओडिशा के दो समेत सात डायरेक्टर हैं. कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्रर वंदना सिंह, सुनील डागर, अलका रानी आदि शामिल रहे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक