लखनऊ. लखनऊ की एक सांसद/विधायक अदालत ने 1996 से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद राज बब्बर को दो साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने अभिनेता से नेता बने बब्बर पर 8,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. सजा की घोषणा के समय पूर्व सांसद अदालत में मौजूद थे.
कांग्रेस नेता को सरकारी कर्तव्यों में दखल देने और शारीरिक हमले का दोषी पाया गया है. बब्बर को 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया. बब्बर तब समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. घटना 2 मई 1996 की है.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking : प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, जानिए किस वजह से गंवाई PM की कुर्सी
बता दें कि राज बब्बर ने जिस चुनाव अधिकारी के मारपीट की थी, उनका नाम श्रीकृष्ण सिंह राणा है. अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद श्रीकृष्ण सिंह ने वजीरगंज थाना में राज बब्बर और अरविंद यादव समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि 23 मार्च 1996 में केस की विवेचना के बाद राजब्बर के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 504, 323 और 188 के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. जिस पर कोर्ट ने आज यानी गुरुवार के दिन फैसला सुनाया है. आपको राज बब्बर 80 की दशक की कई फिल्में में अभिनय कर चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक