नई दिल्ली। राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 27 मार्च को होने वाला चुनाव कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया है.

बता दें कि राज्यसभा से एक साथ 55 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ है, जिनके स्थान पर नए सदस्यों का चुनाव होना है. चुनाव की प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ से केटीसी तुलसी और फूलोदेवी नेताम के साथ 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, वहीं शेष 18 सीटों के लिए 7 राज्यों में निर्वाचन होना शेष है.

लेकिन चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव को स्थगित करने का फैसला लिया है. चुनाव के नए तारीख की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी.