भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि भाजपा नेता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि भाजपा नेता का वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा नेता ने जिलाध्यक्ष पड़ से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि सोलापुर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत देशमुख के खिलाफ पुणे के डेक्कन थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि श्रीकांत देशमुख ने उसके साथ पुणे के डेक्कन इलाके के एक होटल में, मुंबई के खेतवाड़ी इलाके के एक होटल में और सोलापुर के एक सरकारी रेस्ट हाउस में और एमपी के होटल में सेक्स किया. सांगली में संजय पाटिल श्रीकांत देशमुख और पीड़िता एक दूसरे को पहले से जानते थे. मुंबई भाजपा शहर युवा मोर्चा के महासचिव युवा प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत थे और उनके और पीड़ित महिला के बीच नजदीकियां बढ़ गई. श्रीकांत ने पीड़िता से शादी का वादा किया था. कहा था कि वे तुलजापुर के मंदिर में शादी करेंगे. उसके बाद महिला ने शिकायत में कहा है कि श्रीकांत ने पीड़िता को धोखा दिया और शादी से इंकार कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही सियासत में मची सनसनी
बता दें कि कुछ दिन पहले एक वायरल वीडियो ने राज्य की सियासत में सनसनी मचा दी थी. क्योंकि एक भाजपा नेता महिला के साथ बेडरूम में पाया गया. इस वीडियो को उस नेता के साथ मौजूद एक महिला ने वायरल कर दिया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में सोलापुर के नेता श्रीकांत देशमुख को एक महिला के साथ बेडरूम में देखा गया. वायरल वीडियो से महाराष्ट्र के सोलापुर में हड़कंप मच गया है. महिला ने सीधे तौर पर उन पर मेरे साथ अफेयर रखने का आरोप लगाया, जब वह उनकी पत्नी है. मामला अब डेक्कन पुलिस तक पहुंच गया है और अब श्रीकांत देशमुख की मुश्किल बढ़ गई है. क्योंकि श्रीकांत देशमुख के खिलाफ पुणे में रेप का मामला दर्ज किया गया है. महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें Viral Video : भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, लगा यह आरोप…
महिला ने रोती-चिल्लाती भाजपा नेता पर लगाया आरोप
वीडियो में महिला बगल में बैठे नेता की ओर इशारा कर गंभीर आरोप लगा रही है. वह संबंधित नेता पर रोती-चिल्लाती नजर आ रही हैं. वीडियो इतना वायरल हुआ कि श्रीकांत देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कुछ दिन पहले श्रीकांत देशमुख ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नेता श्रीकांत देशमुख ने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया.
जानें पूरा मामला
इस वीडियो में नेता श्रीकांत देशमुख एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. प्रारंभिक अनुमान है कि यह किसी होटल या किसी घर के बेडरूम का वीडियो है. इस वीडियो में जब देशमुख बिस्तर पर बैठे हैं तो महिला रो रही है और उन पर गंभीर आरोप लगा रही है और देशमुख संबंधित महिला का कैमरा हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही महिला कहती है, ’इसने मुझे धोखा दिया है. ये हैं श्रीकांत देशमुख. पत्नी के अलावा मेरे साथ भी उसके संबंध हैं. इस आरोप के बाद एक बार फिर राज्य की सियासत में जबरदस्त हलचल मच गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक