
चंडीगढ़. : पंजाब सरकार ने रबी के मौसम के लिए नहरों में पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी किया है. जल स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 19 से 26 फरवरी एक सरहिंद कैनाल सिस्टम को नहरों जैसे पटियाला फीडर, अबोहर ब्राच, बिसत दोआब केनाल, सिद्धवा बांच और बठिंडा ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और 5वीं प्राथमिकता के आधार पर चलेगी.
प्रवक्ता ने बताया कि घग्गर लिंक और इससे निकलती घग्गर ब्रांच और पो.एन.सी., जो एप ची में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि भाखड़ा मेन लाइन से निकलती नहरों, जो पुष ए में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा.
प्रवक्ता ने चताया कि इसी तरह सरहिंद फोडर से निकलती अबोहर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहे, जो ग्रुप की में हैं, को पहली प्राथामिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फीडर से निकलते सभी रजबाहे, जो ग्रुप ए में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा.
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल