राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एमपी पंचायत चुनाव (MP Panchayat elections)को लेकर बड़ी खबर आई है। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 10 मई को करेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद ही मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की स्थिति में होगा। इससे पहले पंचायत चुनाव किसी भी हाल में नहीं हो सकता। 11 अप्रैल तक मिले दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक होगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन होगा। पहले मतदाता सूची का प्रकाशन के लिए 25 अप्रैल 2022 तय की गई थी।
बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को राज्य सरकार ने पंचायतों का परिसीमन पूरा कर लिया था। 286 ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में शामिल की गई है। वहीं पंचायत से लेकर ज़िला पंचायत सदस्य तक 2300 से अधिक वार्ड नए परिसीमन में बढ़ गए हैं। 52 ज़िलों में ज़िला पंचायत की संख्या अब 852 से 875 हो गई है। वहीं परिसीमन के बाद मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) नए परिसीमन के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने में जुट गया है।
BREAKING: अप्रैल के आखिर तक घोषित हो सकती है एमपी महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्षों की भी होगी घोषणा
बता दें कि 2019 में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में जिले से लेकर ग्राम पंचायतों तक नया परिसीमन किया था और करीब 1200 नई पंचायतें बनाई थी। इस दौरान 102 ग्राम पंचायतों को खत्म कर दिया गया था और 1950 की सीमा में बदलाव भी किया था। मामले ने तब तूल पकड़ा जब शिवराज सरकार ने 2019 में बनाई नई पंचायतों के परिसीमन के एक साल बाद पंचायती राज अध्यादेश 2021 लाकर परिसीमन को निरस्त कर दिया था। बीजेपी का आरोप था कि पंचायतों के परिसीमन को लेकर कांग्रेस ने कई गड़बड़ियां की थी। कांग्रेस ने कई पंचायतों को खत्म कर दिया और कई नई पंचायते बना दी थी। ये सब कांग्रेस के नेताओं ने अपने फायदे के लिए किया था। इस दलील के चलते कमलनाथ सरकार के समय में किए परिसीमन को निरस्त कर दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus