शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित निर्संग घोटाले (nursing scam) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नर्सिंग घोटाले के दो आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur high court) से अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) मिल गई है। इन आरोपियों के खिलाफ फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने के मामले में सीहोर जिले में एफआईआर हुई थी। सीहोर कलेक्टर (Sehore Collector) के निर्देश के बाद दोनों पर FiR दर्ज हुई थी। सीहोर कलेक्टर से छात्रों ने फर्जी कॉलेज को लेकर शिकायत की थी।

बता दें कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हरिसिंह और स्टाफ नर्स नेहा सोनी और अन्य पर एफआईआर हुई थी। डॉ हरिसिंह मकवाने और नेहा सोनी ने फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर दर्जनों फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में अहम भूमिका (घोटाले) निभाने का आरोप लगा है। दोनों निरीक्षकों पर 27 फरवरी को धारा 218, 409, 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।

पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने एक और बड़ा फैसला: MP में भी आजीविका मिशन के तहत बनेगी लखपति दीदी

Jabalpur Highcourt जबलपुर हाईकोर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m