शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सांपों से जुड़ी दो बड़ी खबर (Two Big News Related to Snakes) सामने आई है। दरअसल, चीतों का आशियाना कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में अब किंग कोबरा भी बसाया जाएगा। वहीं प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े स्नेक सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उधर वन विहार अब फिर से अपने सर्प उद्यान को किंग कोबरा के साथ सुसज्जित करने जा रहा है।

Lalluram impact: खामोश पुलिस को जगाना पड़ा, जब गडकरी गरजे- फिर भी मंत्री समर्थकों को ‘अज्ञात’ बना दिया! पूर्व सरपंच के पोते ने टोल नाके में की थी तोड़फोड़


पहला मामला

मध्य प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े स्नेक सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो सर्पों के उपचार, शोध, विष संग्रहण, और विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी सर्प प्रजातियों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस सेंटर में न सिर्फ सर्पों के वैज्ञानिक अध्ययन के लिए अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि यहां प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें विभिन्न सर्प प्रजातियों को रखा जाएगा।

कलेक्टर ने नहीं उठाया फोन तो धरने पर बैठ गए पूर्व MLA, जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, जानिए वजह  

दूसरा मामला

वन विहार नेशनल पार्क अब फिर से अपने सर्प उद्यान को किंग कोबरा के साथ सजाने जा रहा है। लंबे समय से इस पार्क में किंग कोबरा नहीं था, लेकिन अब यह शान और आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। मंगलुरु स्थित पिलिकुला बायोटेक्नोलॉजी पार्क से दो किंग कोबरा भोपाल पहुंचे हैं। दोनों किंग कोबरा नर हैं, जिनकी उम्र 3 और 5 वर्ष है।

‘कभी सीएम नहीं बन पाएंगे तेजस्वी यादव’, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के दावे से मची हलचल, कहा- लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें


भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सर्प प्रजातियों में से एक माने जाने वाले किंग कोबरा का प्रिय भोजन मुख्य रूप से अन्य सर्प होते हैं। यह अद्भुत प्रजाति अपने आकार, शक्ति और विष के लिए जानी जाती है। वन विहार आए दोनों किंग कोबरा को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही इन किंग कोबरा का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद पर्यटक वन विहार नेशनल पार्क के सर्प उद्यान में इन आकर्षक सर्पों को देख सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H