दिल्ली। कोरोना वायरल की वजह से पूरे देश में लगे अघोषित कर्फ्यू के बीच दिल्ली सरकार ने विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को दिए जाने वाले पेंशन को दोगुना करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए शनिवार को कई घोषणाएं की, जिसमें पेंशन राशि को दोगुना किए जाने के अलावा कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त में राशन देना शामिल है. दिल्ली सरकार की पीडीएस योजना से जुड़े 72 लाख लोगों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन की बजाए अब से 7.5 किलो राशन प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा नाइट शेल्टर में मुफ्त भोजन देने की भी घोषणा की गई है.

इसके अलावा दिल्ली में एक स्थान पर पांच या उससे ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है. और यदि पांच व्यक्ति एक साथ है, तो कम से कम एक-दूसरे से पांच मीटर की दूरी बनाए रखें. इसके पहले के आदेश के मुताबिक, एक स्थान पर 20 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.