कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नोटिस के बाद भी आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर तत्कालीन एसडीएम (SDM) लश्कर अनिल बावरिया पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई राज्य सूचना आयुक्त ने की है।
बता दें कि आठ अप्रैल 2022 को नीरज नामदेव के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई हुई थी। नीरज ने सूचना के अधिकार के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी थी। आवेदन में 4 बिंदुओं का उल्लेख किया गया था। निर्धारित 30 दिन में भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके बाद मामला राज्य सूचना आयोग तक पहुंचा था। नोटिस जारी होने के बाद भी राज्य सूचना आयोग के समक्ष निर्धारित तिथि और दिन को उपस्थित भी नहीं हुए थे।
भदभदा वॉटरफॉल में नहाने पर प्रतिबंध का विरोधः सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H