रायपुर- भले ही एमएमआई हाॅस्पिटल प्रबंधन की कमान से पूर्व चेयरमेन सुरेश गोयल की बेदखली कर दी गई हो, पर रस्सी जल गई बल नहीं गया वाली कहावत वह चरितार्थ कर रहे हैं. मामला पिछले दिनों मौजूदा प्रबंधन को दी गई उनकी उस खुली धमकी से जुड़ा है, जिसमें सुरक्षा के लिए बाउंसरों की तैनाती पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. अब इस मामले में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सुरेश गोयल हाॅस्पिटल प्रबंधन से जुड़े लोगों को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने हाॅस्पिटल प्रबंधन को दी गई धमकी में कहा है कि- यदि बाउंसरों को नहीं हटाया गया, तो वह नर्सों के साथ फोटो दिखाकर सबको बदनाम कर देंगे. हाॅस्पिटल प्रबंधन ने इस ऑडियो की सत्यता प्रमाणित की है. हालांकि लल्लूराम डाॅट काम इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
ऑडियो में एमएमआई के पूर्व चेयरमेन सुरेश गोयल और मौजूदा कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के बीच फोन पर बातचीत हो रही है. वायरल ऑडियो में सुरेश गोयल कह रहे हैं कि वहां (एमएमआई) में बैठे लोग, गुंडे हैं. बाउंसरों की तैनाती के विरोध में प्रबंधन को दी गई खुली धमकी में गोयल कह रहे हैं कि, “दो चार नर्सों के साथ फोटो आ जाएगी, तब संभालना मुश्किल हो जाएगा. मुझे ये चीजें चुभती हैं”. बातचीत के आगे सुरेश गोयल यह कहते हैं कि, ” बोलो सेठ जी को, किसी के साथ फोटो आ ही जाएगी, फिर जवाब देते घूमते रहना”.
एमएमआई हाॅस्पिटल प्रबंधन की ओर से पूर्व चेयरमेन सुरेश गोयल की ओर से दी गई इस धमकी की शिकायत 27 अगस्त 2020 को टिकरापारा थाने में की गई थी. तब यह ऑडियो वायरल नहीं हुआ था. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद संस्थापक सदस्य महेंद्र धाड़ीवाल ने अपने बयान में यह कहा था कि- पूर्व चेयरमेन दादागिरी पर उतर आए हैं. प्रबंधन से जुड़े लोगों को फोन कर धमकी दी जा रही है कि यदि बाउंसर नहीं हटाए गए, तो नर्सों के जरिए उन पर छेड़छाड़ के झूठे आरोप गढ़ दिए जाएंगे. बाउंसर सुरक्षा कारणों से लगाए गए हैं, चूंकि प्रबंधन का दायित्व अब पूर्व चेयरमेन के हाथों नहीं हैं, ऐसे में उनका दखल दिया जाना औचित्यहीन है. धाड़ीवाल ने अपने बयान में यह भी कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से दो शिफ्टों में दो-दो बाउंसर रखे गए हैं. पहले जब प्रबंधन का दायित्व पूर्व चेयरमेन के पास था, तब भी बाउंसरों की तैनाती की गई थी. हमे इस बात की आशंका है कि विवाद की वजह से कहीं हाॅस्पीटल में तोड़फोड़ ना कर दिया जाए. शाम छह बजे के बाद एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाॅक में कोई नहीं होता. किसी तरह की एक्टिविटी नहीं होती. ऐसे में सुरक्षा कारणों के लिए बाउंसरों की तैनाती जरूरी है.
पूरी कहानी रूप और रूपयों की
महेंद्र धाड़ीवाल ने सुरेश गोयल की कलई खोलते हुए अपने बयान में तब यह भी बताया था कि पूरी कहानी रूप और रूपयों की है. सवाल उठाने वाले लोग सब जगहों से हारकर थक गए हैं. इसलिए इस तरह से डराना-धमकाना कर रहे हैं. अश्लील टिप्पणी कर फंसाने की धमकी दे रहे हैं. हाॅस्पीटल का प्रबंधन जब तक हाथ में था, तब तक रूतबा था, सैकड़ों लोग फोन करते थे. वह प्रभाव खत्म हो गया है, इसलिए डराकर भय दिखाने की कोशिश की जाती है.
बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में भी उछला था नाम
छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में भी सुरेश गोयल का नाम जमकर उछला था. सीडी बनाने के खेल में गोयल की भूमिका पर सवाल उठे थे. न केवल राज्य पुलिस बल्कि सीबीआई की कड़ी पूछताछ से भी उन्हें गुजरना पड़ा था. तब सुरेश गोयल के बेहद करीबी माने जाने वाले कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर ब्लैकमेल जैसे धंधों में लिप्त होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है.
यह है आडियो में की गई बातचीत की पूरी ट्रांस स्क्रिप्ट-
सुरेश गोयल– जितने ****** वहां बैठे हैं, ये गुंडे लोग हैं. और अपने को जरूरत क्यों हैं गुंडागर्दी की यार. कौन आ रहा है? तुमने ताला तोड़ा, तो कोई नहीं आया
प्रदीप गुप्ता- तोड़ने में तो आपने हमे पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर कर दिया.पंजाब से फोन आ गया.
सुरेश गोयल– एक बात बताउं. हम आए तो नहीं, विरोध तो नहीं किए.
प्रदीप गुप्ता- आने से ज्यादा कर दिए, आते तो उतनी दिक्कत नहीं होती.
सुरेश गोयल- प्रसिद्धि तो फोकट में मिल गई.
प्रदीप गुप्ता- सब जानने लग गए हैं भैया. दुकान के स्टाॅफ कह रहे हैं भैया फोटो आई थी.
सुरेश गोयल- दो चार नर्सों से बयान लेकर इसमें भी फोटो आ जाएगी, तो संभालना मुश्किल हो जाएगा. मुझे ये चीजें चुभती है, जो मैं ये बोलता हूं. आप कृपया…
प्रदीप गुप्ता- आप कृपया मत बोलिए. छोटा भाई हूं. कृपया मत बोलो
सुरेश गोयल- बोलो सेठ जी को. फोटो किसी के साथ आ ही जाएगी फिर, फिर जवाब देते घूमते रहना.
गंदे काम नहीं. अपने मतलब की चीजे नहीं. आप बैठो वहां, चाय पीओ. रखना है, तो एक लेडी वार्डन रखो. ये थोड़े ही होता है, जो सिस्टम है, उसे चालू रखो. होटलों से बाउंसर बुलाकर गुंडागर्दी का काम मत करो.
यह है आडियो में की गई बातचीत ..