नई दिल्ली- बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले की जांच छत्तीसगढ़ से शिफ्ट किए जाने की मांग वाली सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. आज की सुनवाई के बाद मामले को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट अब 5 मार्च को इस मामले पर सुनवाई करेगी.

आज हुई सुनवाई के दौरान मामले के एक अभियुक्त कैलाश मुरारका ने छत्तीसगढ़ सरकार को भी पार्टी बनाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को दो हफ्तों के भीतर जवाब पेश किए जाने का आदेश दिया है.

बता दें कि सेक्स सीडी कांड मामले की जांच के दौरान ही राज्य में सरकार बदल गई थी. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यह मांग की थी कि जांच किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट कर दिया जाए. सीबीआई ने अपनी दलील में कहा था कि कई अभियुक्त प्रभावशाली ओहदे पर हैं, लिहाजा जांच प्रभावित हो सकती है.