शैलेन्द्र पाठक बिलासपुर. शहर में लॉकडाउन में गर्म गोश्त का कारोबार तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला शहर के मगरपारा स्थित सिविल लाइन का है, जहां संदिग्ध हालत में मुंबई की एक लड़की के साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मगरपारा मरारगली सिविल लाइन में संदिग्ध परिस्थित में युवक-युवती मौजूद हैं. सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में मरारगली मगरपारा के राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा के घर पर रेड किया गया.
कमरे से संदिग्ध हालत में एक लड़की और युवकों को पकड़ा. गवाहों के समक्ष पूछताछ में लडकी के आधार कार्ड के अनुसार मुंबई का होना पाया गया है. वहीं तीनों युवक की पहचान राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा, सूर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय और अजय शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला के रूप में हुई.
पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि लड़की को देह व्यापार के लिये मुंबई से शुभम विहार कालोनी निवासी एक महिला ने मार्च से लाया हैं. वहीं आरोपी विजय साहू ऐसी लड़कियों को अपने साथी राजा शर्मा के साथ लाने ले जाने का काम करता है. इसके एवज में महिला व पुरुष को कमीशन भी मिलता था.
मामले में विजय कुमार साहू, राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा, सूर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय, अजय शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला और दो महिलाओं को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत गिरफ्तार किया गया हैं.
देखिये वीडियो …