शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के थाने में सुंदरकांड पाठ की अनुमित देने मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुंदरकांड पाठ की अनुमति किस आधार पर दी गई इसकी जांच भी होगी। वहीं मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी से मुलाकात की।

मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया

डीजीपी ने कहा- थानों में मंदिर और मजारे हैं, उसमें कई बार इस तरीके के आयोजन होते हैं, इनमें निजी व्यक्तियों को अनुमति नहीं होती है। कल हुई थाने में घटना को लेकर सुंदरकांड की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को हमने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। थाना प्रभारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनसे पूछा गया किस आधार पर अनुमति दी है। मामले को लेकर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी से मुलाकात की।

पीसीसी चीफ ने कहा कि- पुलिस कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा है। 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे। हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड पाठ की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे, गुरु नानक की जयंती मनाएंगे जैन धर्म के आयोजन भी करेंगे। बता दें कि बीजेपी नेताओं ने कल अशोक गार्डन थाने में सुंदरकांड पाठ कर एक कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाया था। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार सहित बीजेपी पर हमलावर है। मामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है।

MP में नर्सिंग घोटाले पर सियासतः सुंदरकांड पाठ को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह डीजीपी से करेंगे मुलाकात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m