लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों में रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा थी. इसमें भी सॉल्वर ने सेंध लगा दी. मगर, STF ने उन्हें पकड़ लिया. कुल 21 सॉल्वर को पकड़ा गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए.
पकड़े गए नकलचियों में लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं. उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे हैं. जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था. STF ने बताया, कैंडिडेट से सॉल्वर गैंग के सरगना ने 10-10 लाख रुपए लिए थे. उन्हें ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी. कहा गया था कि वे अपनी डिवाइस ऑन रखेंगे. उसे ऐसे कान में लगाकर रखेंगे कि कक्ष निरीक्षक को उन पर शक ना हो. पेपर आउट होते ही ब्लूटूथ डिवाइस से एक-एक सवाल का उत्तर बताने का वादा सॉल्वर गैंग ने किया था.
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है.’
लखनऊ के परीक्षा केंद्र एजल कारमल इंटर कॉलेज, मडियांव से 1 सॉल्वर राजू कुमार को पकड़ा गया है. वह पटना, बिहार का रहने वाला है. वह गोरखपुर के अभ्यर्थी रूपेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. इसके अलावा अलीगंज के बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से पटना के रहने वाले सॉल्वर संजय कुमार यादव को पकड़ा गया है. वह गोरखपुर के अभ्यर्थी अमित यादव की जगह परीक्षा दे रहा था.
कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं. नवाबगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर समीर पांडेय ने बताया कि DPS इंटर कॉलेज में प्रयागराज के करन कुमार की कक्ष निरीक्षक ने तलाशी ली. तब पता चला कि वह ब्लूटूथ से नकल कर रहा है. उसे सेंटर के बाहर से कोई एक-एक सवाल का जवाब दे रहा था. गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि माया देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज के शाहापुर के रहने वाले जय सिंह पटेल को पकड़ा गया.
STF की टीम ने वाराणसी के चेतगंज, भोजूबीर सहित तीन कॉलेज में बनाए गए लेखपाल परीक्षा भर्ती सेंटर में छापा मारा. इसमें 4 सॉल्वर पकड़े गए. इनसे मिली जानकारी के आधार पर मास्टरमाइंड और अन्य सॉल्वर की तलाश में छापेमारी जारी है. STF ने मुरादाबाद से 4 लोगों को पकड़ा है. ये सभी सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं. STF, मेरठ के ASP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चारों से पूछताछ चल रही है. इनमें से दो युवक बागपत और दो हरियाणा के रहने वाले हैं.
बरेली के STF प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक सॉल्वर को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा. पकड़ा गया सॉल्वर राजीव कुमार बिहार के नालंदा का रहने वाला है. वह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू की जगह परीक्षा दे रहा था. गोंडा से लेखपाल भर्ती में सॉल्वर के रूप में शामिल हुए सलीम वारसी यूपी STF ने गिरफ्तार किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक