मुरादाबाद. सपा सांसद एसटी हसन की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. मुरादाबाद से दिल्ली जाते वक्त उनकी कार अक्षरधाम मंदिर के पास NH 24 पर पलट गई. सड़क दुर्घटना के दौरान गाड़ी में सांसद एसटी हसन परिवार के साथ मौजूद थे. सांसद एसटी हसन, पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए.

यह दुर्घटना तब हुई जब एसटी हसन अपने लोकसभा क्षेत्र से दिल्ली के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद सभी का प्राथमिक उपचार करके दिल्ली भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार जब दिल्ली स्थित अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास पहुंची तो कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई.

इसे भी पढ़ें – UP News : 10 महीने बाद जेल से बाहर आए सपा विधायक नाहिद हसन

बता दें कि एस.टी. हसन मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पेशे से वो डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस डिग्री की पढ़ाई की. वो लंबे वक्त तक सर्जन रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक