शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पूरे प्रदेश कांग्रेस में खलबली मची हुई है। हाल ही में महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की चर्चा अभी शांत नहीं हुई थी कि आज फिर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

लल्लूराम डॉट काम और News 24MPCG से फोन पर बातचीत के दौरान केके मिश्रा ने इस्तीफे की पेशकश की है। कहा कि-लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहा था। कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई पदों पर काम भी किया हूं, अब दूसरों को भी संगठन में मौका मिलने चाहिए। उन्होंने इस्तीफे के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटाने और जीतू पटवारी को जवाबदारी सौंपने के बाद संगठन के बहुत सारे दिग्गज नेता नाराज बताए जाते हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस के और भी नेता इस्तीफा सौंप सकते हैं। नेताओं के इस कदम से कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

congress

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H