नई दिल्ली. कांग्रेस में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर सियासी उठा पठक अब भी जारी है. पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी, इसी बीच अब राजस्थान से भी कांग्रेस में कलह की खबरें सामने आने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट ने सोनिया गांधी से कहा कि प्रदेश में सरकार चाहते हैं, तो सीएम तुरंत बदला जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट ने कहा कि ‘अगर राजस्थान में मुख्यमंत्री को जल्द नहीं बदला गया, तो सत्ता में वापसी मुश्किल है. पायलट ने आगे कहा कि पंजाब में अंतिम वक्त में CM बदला गया, जिससे कांग्रेस को हार मिली.
दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पार्टी को नई चिंता में डाल दिया है. पायलट ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से पिछले कुछ हफ्तों में 3 बैठकें की है. सचिन ने साफ कह दिया है कि पार्टी बिना देरी किए उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाएं.
सूत्रों ने कहा कि सचिन ने सोनिया और प्रियंका गांधी से साफ कह दिया है कि राजस्थान भी पंजाब की तरह बुरी तरह हार सकता है. पंजाब में देरी से हुए निर्णय के कारण चरणजीत सिंह चन्नी की मुख्यमंत्री के पद पर अंतिम समय में नियुक्ति की गई थी. राजस्थान में दिसंबर 2023 में चुनाव होने हैं. ऐसे में सचिन पायलट ने अपनी बात पार्टी के प्रमुख के सामने रख दी है.
बता दें कि दो साल पहले, पायलट ने जब सीएम के पद के लिए अपनी दावेदारी की थी तो उन्हें 18 विधायकों का साथ मिला था. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने विधायकों को लेकर रिसॉर्ट में रहना पड़ा था.